एक दिन दो लड़कियां बस में
एक दिन दो लड़कियां बस में सीट के लिए झगड़ रही थीं |
झगडा रुकने का नाम नहीं ले रहा था |
तब बस कंडक्टर ने दिमाग लड़ाया वह बोला –
आप में से जो उम्र से ज्यादा है वह इस सीट पर बैठ जाए |
झगड़ा रोककर दोनों ने एक-दूसरे की तरफ देखा|
और वह सीट खाली की खाली ही रह गयी|