एक बार एक वकील गाँव के रस्ते जा रहा
एक बार एक वकील गाँव के रस्ते जा रहा था
उसने देखा एक बैल के गले में घंटी बँधी है गोल गोल घूम कर पनघट से पानी निकाल कर सिंचायि कर रहा है..किसान पास में ही सो रहा हैं…
उसने किसान से पूछा ये तुम्हे सोता देख् कर बैल आराम से बैठ गया तो………
किसान: घंटी नहीं बजने से मुझे पता लग जाता है….
वकील : ह्म्म …लेकिन ये एक जगह बैठ कर सिर हिलाता रहा तो…..
किसान : भाई इसने वकालत नहीं पढ़ रखी ये तो सीधा साधा भोला भाला है तेरी तरह ठग और कामचोर नहीं हैं .