मैंने पूछा चांद से कि देखा है
मैंने पूछा चांद से कि देखा है
कहीं मेरे यार सा हसीं !
चांद ने कहा
देखो
पहली बात तो ये कि मैं तेरे बाप
का नौकर नहीं हूं..
दूसरी बात ये कि इतनी ऊपर से कुछ
दिखाई नहीं देता..
और तीसरी बात ये कि ये
नौटंकी तुम लोग जमीन पर
ही रखो.. मुझे इसमें खींचने की जरूरत
नहीं!