Dil Se Rose Magar
दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बेठे
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बेठे
वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का
और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बेठे
दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बेठे
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बेठे
वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का
और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बेठे
देख मेरी आँखों में ख्वाब किसके हैं ! दिल में मेरे सुलगते तूफ़ान किसके हैं ! नहीं गुज़रा कोई आज तक... read more
किसी को चाहो तो इस अंदाज़ से चाहो ! कि वो तुम्हे मिले या ना मिले मगर ! उसे जब भी... read more
उन्होंने कहा बहुत बोलते हो अब क्या बरस जाओगे ! हमने कहा जिस दिन चुप हो गया तुम तरस जाओगे... read more
तुम साथ हो तो दुनियां अपनी सी लगती है ! वरना सीने मे सांसे भी पराई सी लगती है !! read more
आसमान ही नहीं सारे सितारे भी हमारे हैं, आप जो अकेले हो तो हम आपके सहारे हैं , जिस पल आप... read more
कैसे भूलेगा वो मेरी बरसो की चाहत !! दरिया अगर सुख भी जाय तो रेत में नमी नहीं जाती !! Kaise... read more
क्युँ इक पल भी तुम बिन रहा नही जाता ! तुम्हारा एक दर्द भी मुझसे सहा नही जाता ! क्युँ इतना... read more
तूने प्यार भी अजीब चीज बनाई है या रब तेरे ही सामने तेरा हे बंदह राटा है तो किसी और... read more
हज़ारो कमियाँ है मुझ मैं मुझे मालूम है लेकिन ! एक शख़्स है नादान जो मुझे बहुत अनमोल कहता है... read more
आज भी मेरे दिल में वह बस्ती हैं, आज भी मुझे सपनो में वह दिखती हैं, क्या हुआ अब हम दूर... read more