Naam Bhi Uska Aaya
जब ख़याल आया तो खयाल भी उनका आया
जब आँखे बंद की ख्वाब भी उनका आया ,
सोचा याद कर लू किसी और को
मगर होठ खुले तो नाम भी उनका आया
जब ख़याल आया तो खयाल भी उनका आया
जब आँखे बंद की ख्वाब भी उनका आया ,
सोचा याद कर लू किसी और को
मगर होठ खुले तो नाम भी उनका आया
नहीं बसती किसी और की सूरत अब इन आँखो में ! काश कि हमने तुझे इतने गौर से ना देखा... read more
ख़ुशी से दिल को आबाद करना ग़म से ज़िन्दगी को आज़ाद करना बस इतनी सी है गुज़ारिश हमारी सोने से पहले हम... read more
दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बेठे यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बेठे वो हमे एक लम्हा न... read more
जो दिल के आईने में हो वही है प्यार के क़ाबिल वर्ण दीदार के क़ाबिल हर तस्वीर हुआ करती है read more
देख मेरी आँखों में ख्वाब किसके हैं ! दिल में मेरे सुलगते तूफ़ान किसके हैं ! नहीं गुज़रा कोई आज तक... read more
दूर हैं आपसे तोह कोई गम नहीं, दूर रहकर भूलने वाले हम नहीं, रोज़ मुलाक़ात न हो तो क्या हुआ, आपकी याद... read more
ऐ चाँद मुझे बता तू मेरा क्या लगता है, क्यों मेरे साथ सारी रात जागा करता है, मैं तो बन बैठा... read more
प्यार के दो मीठे बोल से खरीद लो मुझे ! दौलत की सोचोगे तो पूरी दुनिया बेचनी पड़ेगी तुम्हे !! Pyaar... read more
हर वक़्त फ़िज़ाओं में महसूस करोगे तुम मैं प्यार की खशबू हूँ महकूँगी ज़माने तक read more
कभी इतना मत मुस्कुराना की नजर लग जाए जमाने की ! हर आँख मेरी तरह मोहब्बत की नही होती !! Kabhi... read more